75th Republic Day: शंखनाद, ढोल मजीरे से होगी परेड की शुरुआत, जानिए खास बातें
Image credit: ANI
देश आज 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. आज होने वाली परेड कई मायनों में खास है.
Image credit: ANI
कर्तव्य पथ पर परेड होगी, जिसकी सलामी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लेंगी.
Image credit: ANI
फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हैं.
Image credit: ANI
परेड विजय पथ से लेकर लाल क़िले तक जाएगी.
Image credit: Unsplash
परेड की शुरुआत सुबह 10.30 बजे से होगी, जो क़रीब 90 मिनट तक चलेगी.
Image credit: PTI
समारोह की शुरुआत राष्ट्रीय समर स्मारक पर श्रद्धांजलि के साथ होगी.
Image credit: Unsplash
परेड में भारत की तीनों सेनाएं अपनी ताक़त दिखाएंगी.
Image credit: PTI
इस बार परेड में 70 फ़ीसदी से ज़्यादा महिलाएं हिस्सा ले रही हैं.
Image credit: PTI
एयरफ़ोर्स के फ़्लाइंग स्क्वाड में 10 से 15 महिला पायलट होंगी.
Image credit: Unsplash
पैरामिलिट्री फोर्सेज की महिलाएं भी परेड में नजर आएंगी.
Image credit: PTI
साथ ही दूसरी बार फ़्रांस की सेना मार्च पास्ट करती नजर आएगी.
Image credit: ANI
Republic Day 2024: परेड देखने जा रहे हैं तो जान लें किस मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा
Click Here