गंदे पीले दांतों को चमकाने का तरीका 

Story created by Arti Mishra

दांतों की ठीक से देखभाल ना की जाए तो वे गंदे व पीले हो जाते हैं. उनमें प्‍लाक जम जाता है.

Image Credit:  Unspalsh

1. खाना खाने के बाद कुल्ला जरूर करें. यह दांतों को साफ करने का शुरुआती चरण है.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unspalsh

2. आधा चम्मच नमक लें. इसमें सरसों के तेल की कुछ बूंदों को मिक्स करके दांतों पर मालिश करें. इससे दांतों का पीलापन दूर हो सकता है. 

3. अदरक का रस लें, इसमें नींबू का रस मिलाएं. अब इससे अपने दांतों की सफाई करें.

Image Credit:  Unspalsh

4. केला, संतरा या नींबू का छिलका लें और इसे धीरे-धीरे दांतों पर रगड़ें. करीब 2 मिनट तक इसे मलते रहें, फिर अच्छी तरह से मुंह धो लें .

Image Credit:  Unspalsh

5. नीम के दातुन का उपयोग करें, इसमें कई औषधीय गुण होते हैं, जो दांतों को साफ करते हैं और ओरल हेल्थ को बेहतर बनाते हैं. 

Image Credit:  Unspalsh

यह लेख केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है. किसी भी तरह के इलाज के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.

Image Credit:  Unspalsh

और देखें

सत्तू की सुपर टेस्टी नमकीन शरबत की रेसिपी

लिंग बदलने वाली अनोखी मछली! जो नर से बन जाती है मादा

बच्चों के लिए खास गुड़ चना एनर्जी बॉल्स की रेसिपी

दुनिया की सबसे बदसूरत मछली

Click Here