लक्ष्मण झूला के बारे में जानिए 8 खास बातें

Story created by Renu Chouhan

15/04/2025

ऋषिकेश के सबसे प्रसिद्ध स्थानों में से एक है लक्ष्मण झूला. आज आपको इसी झूले के बारे में कुछ खास बातों को बताते हैं.

Image Credit:  Unsplash

1. सबसे पहले ये जानिए कि साल 2020 से झूला आंशिक रूप से बंद है.

Image Credit:  Renu Chouhan

2. धार्मिक मान्यता है कि भगवान राम के छोटे भाई लक्ष्मण ने इसी स्थान पर गंगा नदी को रस्सियों के सहारे पार किया था.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

3. इस झूले का निर्माण सन 1889 में यानी ब्रिटिश साम्राज्य के दौरान ही हुआ था.

4. पहले यह झूला सिर्फ जूट की रस्सियों के ही बना था. उस दौरान इस झूले पर लोगों को छींके में बिठाकर खींचा जाता था.

Image Credit:  Renu Chouhan

5. इसके बाद रस्सियों के इस झूले को लोहे के मजबूत तारों से बनवाया गया. लेकिन लोहे के तारों से बना यह पुल भी 1924 की बाढ़ में बह गया.

Image Credit:  Unsplash

6. इस पुल के पश्चिमी किनारे पर भगवान लक्ष्मण का मंदिर है जबकि इसके दूसरी ओर श्रीराम का मंदिर है.

Image Credit:  Renu Chouhan

7. इसके अलावा त्रयंबकेश्वर मंदिर, राम झूला, परमार्थ निकेतन आदि भी मौजूद हैं.यहां आप अक्टूबर से मार्च के महीने में आएं.

Image Credit:  Renu Chouhan

8. राम झूले और लक्ष्मण झूले के बीच सिर्फ 2.5 किलोमीटर की दूरी है.

Image Credit:  Unsplash

9. लक्ष्मण झूले के पास ऋषिकेश की सबसे बड़ी गंगा आरती होती है.

Image Credit:  Unsplash

10. लक्ष्मण झूले के पास या फिर ऋषिकेश अक्टूबर से मार्च में जाएं. इसी दौरान यहां ठंडा और सुहावना मौसम रहता है.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

राम झूला: कहां, कैसे जाएं और क्या है खास?

बाथरूम में रख दें ये 1 चीज़, कभी नहीं आएगी बदबू

ऋषिकेश जाने से पहले पढ़ लें ये 10 बातें

Click Here