ऋषिकेश जाने से पहले पढ़ लें ये 10 बातें
Story created by Renu Chouhan
15/04/2025 1. कभी भी लॉन्ग वीकेंड में ऋषिकेश जाने का प्लान न बनाएं, क्योंकि उसी दौरान आपको बहुत ज्यादा भीड़ मिलेगी.
Image Credit: Unsplash
2. भीड़ होने की वजह से आपको बजट में होटल नहीं मिलेगा.
Image Credit: Unsplash
3. भीड़ की वजह से ही 150 या 200 में किराए मिलने वाली स्कूटी या बाइक आपको 1000 या 1200 तक की मिलेंगी.
Image Credit: Unsplash
Image Credit: Unsplash
4. राफ्टिंग के लिए बोट भी आपको पर पर्सन 3 ले 4 हज़ार रुपये की पड़ेगी.
5. इतना ही नहीं आपको ऋषिकेश पहुंचने से पहले यानी हरिद्वार से ही घंटों लंबा जाम मिलेगा.
Image Credit: Unsplash
5. पीक सीजन या वीकेंड में जाएं तो हर चीज़ से 2 से 3 घंटे एक्स्ट्रा निकाल कर ही चलें.
Image Credit: Unsplash
7. क्योंकि भीड़ की वजह से राम झूला और घाटों पर होने वाली आरती को देखने के लिए भी आपको काफी वक्त लग जाएगा.
Image Credit: Renu Chouhan
8. लक्ष्मण झूला जाने से बचें. क्योंकि साल 2020 से ही वह आंशिक रूप से बंद है, उस जगह अब मजबूत लोहे का झूला बन रहा है.
Image Credit: Renu Chouhan
9. ऋषिकेश में बरसात में जाने से बचें, क्योंकि वहां कभी भी बारिश हो जाती है. और गंगा का बहाव तेज़ रहता है.
Image Credit: Unsplash
10. ऋषिकेश में गूगल मैप से ज्यादा लोकल लोगों से पूछ कर आगे बढ़ें, क्योंकि पहाड़ों के रास्तों में आप भटक सकते हैं.
Image Credit: Unsplash
और देखें
ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
मोटी या पतली, कैसी रोटी होती है ज्यादा फायदेमंद?
बाथरूम में रख दें ये 1 चीज़, कभी नहीं आएगी बदबू
राम झूला: कहां, कैसे जाएं और क्या है खास?
Click Here