बिग बॉस OTT 3 हिट बनाने के लिए इन यूट्यूबर्स को लाना चाहते हैं मेकर्स
Images: Social Media
Story By- Shikha Yadav
हर्ष बेनीवाल का नाम हर साल आता है. कहा जा रहा है कि बिग बॉस ओटीटी के लिए उन्हें अप्रोच किया गया है.
यूट्यूबर कपल अभि और नीयू को भी अप्रोच किया गया है.
सागर ठाकुर इल्विश यादव संग झगड़े के बाद सुर्ख़ियों में आ गए थे. कहा जा रहा है कि बिग बॉस ओटीटी का ऑफर इन्हें भी मिला है.
दो बीवियों वाले यूट्यूबर अरमान मलिक को भी बिग बॉस OTT का बुलावा भेजा गया है.
राउंड टू हेल के जैन सैफी का नाम भी बिग बॉस ओटीटी 3 से जुड़ा था.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
यूट्यूबर और इन्फ्लुएंसर विशाल पांडे का भी नाम बिग बॉस ओटीटी 3 के लिए सामने आया है.
बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 3 इस महीने की 21 तारीख से शुरू होने जा रहा है.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
इस बार सलमान खान नहीं बल्कि अनिल कपूर सीजन को होस्ट करते नजर आएंगे.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar