हेमा मालिनी: मथुरा में मारी हैट्रिक
Images: Social Media
Story By- Shikha Yadav
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी इस बार भी लोकसभा चुनाव लड़ा, जिसमें उन्होंने हैट्रिक मारी है.
भाजपा ने मथुरा सीट से तीसरी बार हेमा मालिनी को चुनाव में उतारा.
हेमा मालिनी मथुरा लोकसभा सीट का साल 2014 से प्रतिनिधित्व भी कर रही हैं.
लोकसभा 2024 में हेमा मालिनी के सामने कांग्रेस से मुकेश धनगर और बसपा से सुरेश सिंह मुकाबले में रहे थे.
अब मथुरा से हेमा मालिनी ने लोकसभा 2024 में मुकेश धनगर और सुरेश सिंह को हरा दिया है.
हेमा मालिनी राजनीति ही नहीं हिंदी सिनेमा का मशहूर चेहरा रही हैं.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
हेमा मालिनी ने सीता और गीता, राजा जानी, शोले, चरस, ड्रीम गर्ल, चाचा भतीजा जैसी हिट फिल्में दी हैं.
हेमा मालिनी का जन्म 16 अक्टूबर मद्रास प्रेसीडेंसी के तिरुचिरापल्ली जिले में साल 1948 में हुआ था.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar