इस शादी के जोड़े में नज़र आएंगी होने वाली दुल्हन सोनाक्षी सिन्हा? सामने आई आउटफिट की वायरल तस्वीरें

23/06/2024

Byline Aishwarya Gupta

सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल आज शादी कर अपने रिश्ते को ऑफिशियल करने जा रहे हैं. 

Instagram/@iamzahero

इस जश्न में दोनों का परिवार और करीबी दोस्त शामिल होंगे. हल्दी, मेहंदी और घर में पूजा की रस्म पूरी करने के बाद आज दोनों रजिस्टर मैरिज करेंगे. 

Instagram/@iamzahero

इस आखिरी रस्म में एक्ट्रेस किस आउटफिट में नज़र आ सकती हैं इसकी एक झलक सामने आ गई है. 

Instagram/@aslisona

जी हां, सोनाक्षी सिन्हा के वेडिंग फंक्शन के आउटफिट्स की पहली झलक सामने आई है. 

Image credit: Varinder Chawla

सोनाक्षी ने अपनी शादी के लिए जो भी आउटफिट डिज़ाइन करवाए थे वो बीती शाम उनके घर पर डिलीवर कर दिए गए. 

Image credit: Varinder Chawla

सोशल मीडिया पर कई तरवीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें उनके हाउसहेल्प के हाथ में एक्ट्रेस के खूबसूरत आउटफिट्स को देखा जा सकता है.

Image credit: Varinder Chawla

कई आउटफिट्स को देखा गया, जिसमें अनारकली स्टाइल लॉन्ग सूट भी शामिल थे, पीच कलर का ये आउटफिट दिखने में बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत लग रहा था. 

Image credit: Varinder Chawla

Image credit: Varinder Chawla

दूसरा आउटफिट लाइट ब्लू कलर का है. ख़बरों के मुताबिक ये आउटफिट्स सोनाक्षी की शादी फंक्शन के लिए है.

और देखें

एक बार फिर दूल्‍हे राजा बने Youtuber अरमान मलिक

राशिफल: दिन की शुरुआत से पहले जान लें जरूरी बातें

 खरबूजे की मिठास को कैसे पहचानें? इन टिप्‍स से खरीदें, हर खरबूजा निकलेगा मीठा 

तेजस्वी प्रकाश ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर कर दिखाया ग्लैमरस अवतार

Click Here