एक बार फिर दूल्‍हे राजा बने Youtuber अरमान मलिक, पायल से की दोबारा शादी, बेटे ने बरसाए फूल

Byline Shikha Sharma 

10/06/2024

Youtuber अरमान मलिक अपने स्‍टाइल और फैमिली को लेकर अकसर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं.

Instagram/@armaan__malik9

अरमान की 2 पत्नियां और 4 बच्‍चे हैं. इसके बाद हाल ही में उन्‍होंने एक बार दोबारा शादी की है.

Instagram/@armaan__malik9

दरअसल अरमान की पहली पत्‍नी पायल मलिक ने इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है.

Instagram/@payal_malik_53

जिसमें अरमान अपनी पत्‍नी पायल को सिंदूर लगाते और मंगलसूत्र पहनाते हुए नजर आ रहे हैं.

Instagram/@payal_malik_53

वहीं, उनका बेटा और दूसरी पत्‍नी कृतिका दोनों पर फूल बरसाते हुए नजर आ रहे हैं.

Instagram/@payal_malik_53

पायल मलिक ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर री-शेयर किया है.

Instagram/@payal_malik_53

आपको बता दें कि अरमान ने पहले पायल से शादी की थी. फिर बाद में उन्‍होंने पायल की ही दोस्‍त कृतिका से भी शादी कर ली थी.

Instagram/@payal_malik_53

पायल से अरमान के तीन बच्‍चे, वहीं कृतिका से उनका एक बेटा भी है.

Instagram/@payal_malik_53

आपको जानकर हैरानी होगी कि अरमान अपनी दोनो बीवियों और चारों बच्‍चों के साथ एक ही घर में खुशी-खुशी रहते हैं.

Instagram/@armaan__malik9

और देखें

 खरबूजे की मिठास को कैसे पहचानें?

साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की तीसरी 'रशियन' बीवी

 राशिफल: दिन की शुरुआत से पहले जान लें जरूरी बातें 

घरों में क्यों हो रहे हैं AC और फ्रिज ब्लास्ट, एक्सपर्ट बता रहे हैं गलतियां

Click Here