Background Image

कौन है आमिर खान का दामाद नुपुर शिखरे ? जो कभी मिस्टर परफेक्शनिस्ट को दे चुका है ट्रेनिंग

All Images Credit: Social Media

Background Image

आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी आइरा खान 3 जनवरी को नुपुर शिखरे से शादी करने जा रही हैं.

bigg boss ott
Background Image

अब सबके मन में यही सवाल है कि आखिर नुपुर शिखरे कौन है जो मिस्टर परफेक्शनिस्ट का दामाद बनने वाला है ?

bigg boss ott
Background Image
bigg boss ott

नुपुर शिखरे का जन्म 17 अक्टूबर 1985 को हुआ था. उनकी स्कूलिंग और कॉलेज की पढ़ाई मुंबई में ही हुई. उनकी मां एक डांस टीचर हैं.

bigg boss ott

37 साल के नुपुर एक सेलेब्रिटी फिटनेस ट्रेनर हैं. उनके स्टूडेंट्स में बड़े सेलेब्स का नाम शामिल है.

bigg boss ott

नुपुर बॉलीवुड डीवा सुष्मिता सेन को भी फिटनेस ट्रेनिंग दे चुके हैं. नुपुर अपने ससुर साहब के गुरु भी रह चुके हैं.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

bigg boss ott

नुपुर ने आमिर खान को भी ट्रेनिंग दी है. अब आप समझ ही सकते हैं कि प्रोफेशनल लेवल पर वो काफी अच्छा काम कर रहे हैं.

bigg boss ott

नुपुर केवल फिटनेस ही नहीं डांस के मामले में भी मास्टर हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी झलक देखने को मिलती रहती है.

bigg boss ott

उनके टैलेंट की लिस्ट यहीं तक नहीं है. फिटनेस और डांस के अलावा नुपुर टेनिस भी बखूबी खेलते हैं.

bigg boss ott

नुपुर स्टेट लेवल पर टेनिस खेल चुके हैं. अब इतने टैलेंट के बाद भी अगर आमिर उनसे इंप्रेस नहीं होते तो कौन होता.

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

7 एक्ट्रेसेस जिन्होंने शाहरुख के साथ रिजेक्ट की फिल्में

ये हैं साउथ के 7 खलनायक, बॉलीवुड में भी है नाम

Click Here