कौन है NBK जिसने सरेआम एक्ट्रेस को मारा धक्का

    Images: Social Media

     Story By- Rosy 

साउथ के सुपरस्टार और अखंडा एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण सुर्खियों में आ गए हैं. 

NBK एक्ट्रेस अंजलि की आने वाली फिल्म गैंग्स ऑफ गोदावरी के प्री-रिलीज इवेंट में गए थे.


इस दौरान NBK स्टारकास्ट के साथ एक लाइन में खड़े थे. 


इसी बीच आगे बढ़ने के लिए एनबीके ने अंजलि को इतनी जोर से धक्का दिया कि वो गिरते-गिरते बचीं.

अंजलि के साथ मौजूद वहां बाकी स्टार्स ये देखकर चौंक गए. हालांकि हंसकर सभी ने टाल दिया. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

सोशल मीडिया यूजर्स को यह बिहेवियर खास पसंद नहीं आ रहा है, जिसके चलते वह ट्रोल हो रहे हैं. 

सलमान खान ने बीवी हो तो ऐसी से सपोर्टिंग रोल में एक्टिंग डेब्यू किया था. 

नंदमुरी बालकृष्ण साउथ के सुपरस्टार हैं, जो वीर सिम्हा रेड्डी, भगवंत केसरी, अखंडा और लेजेंड फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar


नंदमुरी बालकृष्ण, एनटी रामाराव के बेटे हैं और जूनियर एनटीआर के चाचा हैं. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

63 साल के हीरो 2014 से टीडीपी विधायक भी हैं.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

और देखें

माधुरी हैं बॉलीवुड की दूसरी मधुबाला

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

बेहद खूबसूरत हैं साउथ एक्टर्स की बीवियां

4 शादियां, दो शौहर रहते हैं भारत में, फिर भी तन्हा जिंदगी

Click Here