Story By Rosy Panwar
कल्कि 2898एडी की सफलता के बाद अब फैंस की नजरें प्रभास की अगली फिल्म स्पिरिट पर हैं.
इस फिल्म को एनिमल डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा डायरेक्ट कर रहे हैं.
फिल्म को लेकर अपडेट सामने आया है कि कोरियन सुपरस्टार मा दोंग सोक विलेन के रोल में नजर आ सकते हैं.
इस खबर के बाद फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
साउथ कोरिया में जन्मे मा दोंग सोक को डॉन ली के नाम से भी जाना जाता है.
मा दोंग सोक ने 2004 में डांस विद द विंड से डेब्यू किया था.
जबकि द गुड, द बैड, द वियर्ड और परफेक्ट गेम में वह नजर आए.
डॉन ली ने विदेश में जॉम्बी फिल्म ट्रेन टू बुसान से पॉपुलैरिटी हासिल की.
2021 में सुपरहीरो फिल्म इटर्नल्स में डॉन ली ने गिलगामेश का किरदार निभाकर हॉलीवुड डेब्यू किया था.
इसके अलावा हाल ही में नेटफ्लिक्स फिल्म बैडलैंड हंटर्स में डॉन ली नजर आए थे.