कौन हैं जैस्मीन वालिया? जिनके प्यार में पड़े हार्दिक पांड्या!
Images: Social Media
Story By- Shikha Yadav
जैस्मीन वालिया एक ब्रिटिश सिंगर और टेलीविजन पर्सनालिटी हैं.
जैस्मीन का इंग्लैंड के एसेक्स में जन्म हुआ था. जैस्मीन के पेरेंट्स भारतीय मूल के हैं.
जैस्मीन को ब्रिटिश रियलिटी सीरीज Towie से पहचान मिली थी.
जैस्मीन ने 2014 में अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की, जहां अपने सिंगिंग टैलेंट से उन्होंने सभी को हैरान कर दिया.
इसके बाद 2018 की बॉलीवुड फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी में उन्हें 'बम डिगी बम बम' गाने में देखा गया.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
आसिम रियाज के साथ जैस्मीन 'नाइट्स एन फाइट्स' में भी काम कर चुकी हैं.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
जैस्मीन सोशल मीडिया स्टार भी हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें 667K लोग फॉलो करते हैं. यूट्यूब पर उनके 5.7 लाख सब्सक्राइबर्स हैं.