कौन है साउथ सुपरस्टार नागार्जुन की बहु
 शोभिता धुलिपाला?
  Story created by Renu Chouhan
 08/08/2024                साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे चैतन्य ने बॉलीवुड एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से 8 अगस्त को सगाई कर ली.
  Image Credit: Instagram/chayakkineni
                सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस सगाई में परिवार के करीबी लोग ही मौजूद रहे.
  Image Credit: X/iamnagarjunal
                शोभिता धुलिपाला साल 2019 में आई वेब सीरीज़ 'मेड इन हैवन' से काफी पॉपुलर हुईं.
  Image Credit: Instagram/sobhitad
                इसके अलावा वो कई हिंदी और तेलुगू फिल्में भी कर चुकी हैं. साल 2023 में वो एक्टर देव पटेल के साथ हॉलीवुड फिल्म 'मंकी मैन' में भी नज़र आई थीं.
  Image Credit: Instagram/sobhitad
                उन्होंने इमरान हाशमी के साथ बार्ड ऑफ ब्लड, तेलुगू फिल्म कुरूप और अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर के साथ द नाइट मैनेजर में भी काम किया.
  Image Credit: Instagram/sobhitad
                
बता दें, शोभिता एक्टिंग से पहले साल 2013 में फेमिना फिस इंडिया अर्थ का खिताब भी जीत चुकी हैं.
  Image Credit: Instagram/sobhitad
                उनका जन्म 31 मई, 1992 में तेनाली, आंध्रा प्रदेश में हुआ.
  Image Credit: Instagram/sobhitad
                उनके पिता मर्चेंट नेवी इंजीनियर थे और मां शांता कामाक्षी प्राइमरी स्कूल टीचर.
  Image Credit: Instagram/sobhitad
                शोभिता पढ़ाई के लिए मुम्बई आईं. उन्होंने कॉर्पोरेट लॉ की पढ़ाई की है. वो साल 2010 में एनुअल नेवी बॉल में नेवी क्वीन का क्राउन भी जीतीं. 
  Image Credit: Instagram/sobhitad
                साल 2016 से उन्होंने अनुराग कश्यप की फिल्म 'रमन राघव 2.0' से एक्टिंग की शुरुआत की.
  Image Credit: Instagram/sobhitad
                खुद नागार्जुन ने एक्स के जरिए बेटे चैतन्य और शोभिता की सगाई की तस्वीरें पोस्ट की. साथ ही उन्होंने लिखा कि दोनों की सगाई 8.8.8 (आठ अगस्त और साल 2024 का कुल 8) को सुबह 9.42 मिनट पर हुई.
  Image Credit: X/iamnagarjunal
            और देखें
  प्रियंका और इस जानवर में है एक चीज़ कॉमन, जानते हैं आप?
  तस्वीर में ही छिपा है इस एक्ट्रेस का नाम, पहचान सकते हैं आप?
  दीपिका कक्कड़ - एयर होस्टेस से टीवी स्टार तक, जानिए एक्ट्रेस के बारे में खास बातें
  एक बार फिर साथ दिखे आमिर खान और रीना दत्ता, लेकिन क्यों?
          Click Here