जब शर्मिला टैगोर को पता चला 'बिना शादी के साथ रह रहे हैं सैफ और करीना'...ऐसा था उनका हाल 

All Images Credit: Instagram

शर्मिला टेगोर हाल में सैफ अली खान के साथ कॉफी विद करन शो पर पहुंची थीं.

इस शो पर उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़ी कई ऐसी बातें शेयर कीं जो अब तक पब्लिक डोमेन में नहीं आई थीं.

करन के साथ बातचीत में शर्मिला ने करीना की बहुत तारीफ की. उन्होंने बताया, शादी से पहले सैफ-करीना साथ रहते थे. एक दिन वो मुझसे मिलने दिल्ली आई थीं. उसने मुझे बहुत ही नैचुरल तरीके से बताया.

शर्मिला ने कहा, मैं अपने दोस्तों के साथ थी. ये दोनों भी आए और साथ बैठ गए. मैंने कैजुअली पूछा...क्या हो रहा है? उसने (करीना) कहा, जब सैफ सुबह उठे तो उन्होंने मुझे ये बताया. इस तरह उन्होंने एक हिंट से बता दिया कि वो साथ रह रहे हैं.

उन्होंने कहा, करीना ने बड़े ही नैचुरल तरीके से आराम से मुझे बता दिया. मैं जब भी इस बारे में सोचती हूं तो मुझे बहुत हंसी आती है.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

शर्मिला ने कहा, करीना अपना सच बताने से डरी नहीं. उन्होंने ये नहीं सोचा कि इस बात का मुझ पर क्या असर होगा.

उन्होंने कहा, मुझे ये बात अच्छी भी लग सकती थी और बुरी भी. लेकिन करीना ने बिना कुछ सोचे ईमानदारी से अपना और सैफ का डार्क सीक्रेट बता दिया.

करीना की तारीफ करते हुए शर्मिला ने कहा, वह बहुत चार्मिंग हैं. वो जहां भी जाती हैं अपने चार्म से लोगों का दिल जीत लेती हैं.

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

7 एक्ट्रेसेस जिन्होंने शाहरुख के साथ रिजेक्ट की फिल्में

ये हैं साउथ के 7 खलनायक, बॉलीवुड में भी है नाम

Click Here