Big B की नातिन नव्या नवेली क्या करती हैं?
Story created by Renu Chouhan
11/09/2025 नव्या नवेली अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा की बेटी हैं.
Image Credit: Insta/navyananda
बिग बी की नातिन होने के बावजूद नव्या ने एक्टिंग में अपना करियर नहीं बनाया.
Image Credit: Insta/navyananda
नव्या नवेली नंदा लिंग समानता, महिलाओं और सामाजिक कार्यों में आगे हैं.
Image Credit: Insta/navyananda
वो NGO के साथ जुड़ी हुई हैं, और साथ में पढ़ाई भी कर रही हैं.
Image Credit: Insta/navyananda
प्रोजेक्ट नवेली और आरा हेल्थ प्रोजेक्ट के साथ-साथ नव्या what the hell Navya! नाम का पॉडकास्ट भी चलाती हैं.
Image Credit: Insta/navyananda
इसके अलावा नव्या नवेली अपने पापा निखिल नंदा की कंपनी Escorts Kubota भी काम करती हैं.
Image Credit: Insta/navyananda
इसके अलावा फिलहाल नव्या नवेली IIM Ahmedabad के Blended Post Graduate Programme (MBA) में पढ़ाई कर रही हैं.
Image Credit: Insta/navyananda
और देखें
4 तेल जिनसे सबसे ज्यादा टूटते हैं बाल, गलती से भी न लगाएं इन्हें
1 महीने मेथी का पानी पीने से क्या होता है?
35 के बाद दिखना है जवां तो जरूर लगाएं ये क्रीम
हथेली और तलवों पर बाल क्यों नहीं उगते?
Click Here