सोलह साल में इतनी बदल गई है 'विवाह' में अमृता राव की बहन छुटकी, फोटो देख रह जाएंगे हैरान

All Image Credit: https://www.instagram.com/amoopointofview/

'विवाह' में अमृता प्रकाश ने रजनी का रोल निभाया था. वे फिल्म में अमृता राव की छोटी बहन बनी थीं.

अमृता प्रकाश फिल्मों के साथ-साथ टीवी पर भी काम कर चुकी हैं. अमृता प्रकाश का इतने साल में लुक काफी बदल गया है.

अमृता प्रकाश इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. उन्हें यहां 92.6K लोग फॉलो करते हैं.

अमृता प्रकाश ने साल 2003 में 'कोई मेरे दिल में है' से करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्हें 'विवाह' मिली.

इसके बाद उन्हें 'एक विवाह ऐसा भी' और 'तुम बिन' जैसी फिल्मों में देखा गया. 'तुम बिन' में उनका मिली का किरदार पॉपुलर हुआ था.

फिल्मों में सीधी-सादी दिखने वाली अमृता प्रकाश रियल लाइफ में बहुत स्टाइलिश हैं.

अमृता जब फिल्म 'विवाह' में नजर आई थीं, तब उनकी उम्र 19 साल थी.

अमृता प्रकाश का जन्म 12 मई 1987 को राजस्थान के जयपुर में हुआ था. उन्होंने कॉमर्स और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स की डिग्री ली है.

और देखें

फोटो में सबसे लंबी लड़की है टॉप एक्ट्रेस, पहचाना क्या?

एक-दो नहीं 10 भाषाओं में रिलीज होगी साउथ की यह फिल्म

स्पाई बनकर आ रहे हैं यह बॉलीवुड स्टार

इस हफ्ते OTT पर आ रही हैं ये 5 वेब सीरीज

Click Here