चंदू चैंपियन की स्क्रीनिंग में विद्या बालन ले गईं लाइमलाइट, पांचवीं फोटों में देखें कहानी एक्ट्रेस का ट्रांसफॉर्मेशन 

    Images: Social Media

     Story By- Rosy  Panwar

विद्या बालन ने कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन की स्क्रीनिंग में पहुंची थीं. 

जहां उन्होंने अपने वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन से फैंस का ध्यान खींच लिया. 


लेटेस्ट तस्वीरें ने विद्या बालन के फैंस को खुश कर दिया है. 


इन तस्वीरों को देखकर फैंस का कहना है कि वह अपनी अपकमिंग मूवी में बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आएंगी. 

लुक की बात करें तो विद्या बालन ब्लैक ड्रैस में पोज देती हुई नजर आ रही हैं. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

तस्वीरों में वह अपनी बहन के बेटे को भी पैपराजी से मिलवाती हुई नजर आ रही हैं. 

सलमान खान ने बीवी हो तो ऐसी से सपोर्टिंग रोल में एक्टिंग डेब्यू किया था. 

दीवाली पर भूल भुलैया रिलीज होने वाली है, जिसमें विद्या बालन भी नजर आएंगी. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

विद्या बालन की हाल ही में दो और दो प्यार रिलीज हुई है, जो खास कमाल नहीं दिखा पाई है.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

और देखें

माधुरी हैं बॉलीवुड की दूसरी मधुबाला

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

बेहद खूबसूरत हैं साउथ एक्टर्स की बीवियां

4 शादियां, दो शौहर रहते हैं भारत में, फिर भी तन्हा जिंदगी

Click Here