Snapinsta-jbywglpfdb.jpg

विक्की कौशल ने पहले करवा चौथ को किया याद, कैटरीना कैफ को बताया गूगल क्वीन 

Story By Rosy Panwar

Snapinsta-ccgzucjefl.jpg

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड के क्यूट कपल्स में से एक हैं. 


Snapinsta-jpeyqusrpj.jpg

दोनों इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए अपने प्यार को बयां करते नजर आते हैं. 

Snapinsta-donyfynraz.jpg


इसी बीच फिल्म कंपेनियन को दिए इंटरव्यू में विक्की कौशल ने कैटरीना कैफ का पहला करवा चौथ को याद किया है. 


इतना ही नहीं कैटरीना कैफ को गूगल क्वीन कहते हुए नजर आ रहे हैं. 


विक्की ने कहा, "मुझे व्रत रखने में कोई दिक्कत नहीं है. एक्टर होने के नाते, हमें डाइट प्रतिबंधों और इस तरह की अन्य बातों से गुजरना पड़ता है, इसलिए इससे मदद मिलती है. लेकिन वह गूगल क्वीन हैं. उन्होंने गूगल से पूछा कि वह चांद कब देख पाएंगी."


आगे उन्होंने कहा, "गूगल ने कहा रात 8:30 बजे. मैंने उससे कहा कि चांद गूगल की बात नहीं सुनेगा. वह जब चाहेगा तब निकलेगा. गूगल बादलों की चाल का अनुमान नहीं लगा सकता."


" कुछ देरी हुई और वह कहने लगी, 'अभी तक नहीं आया है.' मैंने कहा कि ऐसा नहीं है कि मैं उसे बुला रहा हूं. यह तब आएगा जब यह चाहेगा. जब तक गूगल ने 8:30 बजे का समय नहीं बताया, तब तक वह बिल्कुल ठीक थी. उसके बाद, वह कहने लगी, 'अब मुझे भूख लग रही है.'"


कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी साल 2021 में दिसंबर में हुई थी. 


वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल की बैड न्यूज रिलीज होने को तैयार है, जिसमें तृप्ति डिमरी और एमी विर्क नजर आ रहे हैं.

और देखें

सोनाक्षी के होने वाले पति जहीर के 'अंकल' हैं सलमान खान!

जहीर इकबाल कौन है, जिससे सोनाक्षी सिन्हा कर रही हैं शादी

Click Here