बेटी के जन्म के बाद नए घर में शिफ्ट होंगे वरुण धवन! किराए पर लिया इस एक्टर का घर
Images: Social Media
Story By- Rosy Panwar
वरुण धवन की पत्नी नताशा दलाल ने हाल ही में बेटी को जन्म दिया है.
इसी बीच एक्टर बेटी के लिए नए घर में शिफ्ट होने की तैयारी करते हुए नजर आ रहे हैं.
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि वरुण धवन ने ऋतिक रोशन का जुहू स्थित घर किराए पर लिया है.
जबकि कहा जा रहा है कि ऋतिक अपने दूसरे अपार्टमेंट में शिफ्ट होने की तैयारी करते हुए नजर आ रहे हैं.
द डेली की रिपोर्ट के अनुसार, वरुण नताशा अपनी बेटी के साथ नए घर में शिफ्ट होंगे, जो कि एक सी फेसिंग अपार्टमेंट है.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला उनके पड़ोसी होंगे, जो कि उसी बिल्डिंग में रह रहे हैं.
वरुण धवन के वर्कफ्रंट की बात करें तो हालिया रिलीज मुंज्या में उनका कैमियो देखने को मिला है.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar