वरुण धवन और सामंथा की सिटाडेल: हनी बनी इस दिन होगी रिलीज
Images: Social Media
Story By- Anand Kashyap
वरुण धवन और सामंथा स्टारर, सिटाडेल: हनी बनी, सिटाडेल की दुनिया से एक इंडियन सीरीज है.
इस वेब सीरीज का निर्देशन फैमिली मैन और फर्जी जैसी शानदार वेब सीरीज बना चुके राज और डीके कर रहे हैं.
राज और डीके एंथनी रूसो, जो रूसो, एंजेला रूसो-ओटस्टोट और एजीबीओ के स्कॉट नेमेस, डेविड वेइल (हंटर्स से) के साथ मिलकर सीरीज का निर्माण कर रहे हैं.
वेब सीरीज सिटाडेल: हनी बनी में वरुण धवन और सामंथा मुख्य भूमिकाओं में रहेंगे.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
इसके अलावा सीरीज में के के मेनन, सिमरन, साकिब सलीम, सिकंदर खेर, सोहम मजूमदार, शिवांकित परिहार और काशवी मजूमदार भी शामिल हैं.
सिटाडेल: हनी बनीस साल 7 नवंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar