उर्वशी रौतेला ने बर्थडे पर काटा 24 कैरेट गोल्ड का केक, कीमत थी 3 करोड़
All Photo Credit: Instagram
उर्वशी रौतेला ने 25 फरवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया.
बर्थडे की हाईलाइट थी वो केक जो उर्वशी रौतेला को गिफ्ट में मिला था.
आप सोच रहे होंगे कि आखिर केक किसने गिफ्ट किया वो भी इतना महंगा.
उर्वशी को ये केक हनी सिंह ने गिफ्ट किया था. इसकी कीमत 3 करोड़ बताई जा रही है.
वैसे ये पहली बार नहीं जब उर्वशी गोल्ड यानी सोने की वजह से चर्चा में आई हैं.
उर्वशी ने सोने से बनी ड्रेस की वजह से भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
इस बार बर्थडे पर बर्थडे गर्ल उर्वशी से ज्यादा गोल्ड केक की चर्चा रही.
उर्वशी रौतेला और हनी सिंह जल्द ही 'लव डोज 2' नाम से एक गाना लेकर आ रहे हैं.
और
देखें
2024 की टॉप भविष्यवाणियां
खत्म हो रहा है फरवरी, जानें क्या होता है लीप ईयर
आने वाले हैं चुनाव, जानें वोटर आईडी में ऑनलाइन कैसे चेंज करें अपना नाम
DRDO ने निकाली भर्ती, बिना परीक्षा होगा चयन
Click Here