'अनुपमा' में जल्द आने वाले हैं ये नए ट्विस्ट, शो में री-एंट्री लेगा ये एक्टर, नाम जान लगेगा झटका 

Story created by Aishwarya Gupta 

31/05/2024

टीवी शो 'अनुपमा' इन दिनों खूब चर्चा में बना हुआ है, शो में फिलहाल जबरदस्त ड्रामा चल रहा है. 

Instagram/@starplus

दरअसल, अनुपमा के रेस्टोरेंट में फूड क्रिटिक आए थे, जिसे अनुपमा को खाना सर्व करना था. लेकिन उस खाने में कॉकरोच निकले. जिसके बाद खूब हंगामा हुआ.

Instagram/@starplus

फूड क्रिटिक ने अनुपमा के रेस्टोरेंट की शिकायत कर दी. जिसके बाद रेस्टोरेंट बंद हो गया. हर कोई अनुपमा पर इल्जाम लगा रहा है. 

Instagram/@starplus

अब एक बार फिर अनुपमा की जिंदगी में भूचाल आ गया है. इन सबके बीच अनुपमा डिंपी और टीटू की शादी के लिए इंडिया वापिस आई हैं. 

Instagram/@starplus

इस सब के बीच शो में अब नए ट्विस्ट आने वाले हैं, टीटू की पोल भी खुलने वाली है, जिसके बाद शादी होगी या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा. 

Instagram/@starplus

इसी के साथ शो 'अनुपमा' में एक एक्टर 8 महीने बाद री-एंट्री लेने वाला है. 

Instagram/@mehulnisar

जी हां, मेहुल निसार की री-एंट्री होने वाली है. वो शो में अनुपमा के भाई भावेश के रोल में थे, जो लंबे समय से गायब थे. 

Instagram/@mehulnisar

अब मेहुल ने रुपाली के साथ फोटो शेयर की है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'ये बॉन्ड कभी नहीं बदलेगा, 8 महीने के बाद शूटिंग, लेकिन पहले जैसा ही फील हो रहा है.'

Instagram/@mehulnisar

और देखें

शादी के बाद पहली बार सामने आई मुनव्वर और महजबीन की तस्वीर

 साप्ताहिक राशिफल (20 मई से 26 मई 2024) 

'गुम है किसी के प्यार में' फेम आयशा सिंह की कैसे हो गई ऐसी हालत?

जरा संभलकर...! आज रात पृथ्वी के करीब से गुजरेगा 250 फीट का ऐस्टरॉइड

Click Here