टीवी की इस बहु ने 18 की उम्र में की शादी, 2 बार झेला तलाक का दर्द, अकेले ही की बच्चों की परवरिश
Byline: Aishwarya Gupta
04/10/2024
टीवी से लेकर फिल्मों तक अपनी एक्टिंग से सबको अपना दीवाना बनाने वालीं श्वेता तिवारी आए दिन लाइमलाइट में बनी रहती हैं.
Insta@shweta.tiwari
Insta@shweta.tiwari
श्वेता तिवारी अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को भी लेकर आए दिन सुर्ख़ियों में छाई रहती हैं.
Insta@shweta.tiwari
आज यानी 4 अक्टूबर को श्वेता तिवारी अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर एक्ट्रेस को फैंस और सितारों से खूब बधाइयां मिल रही हैं.
Insta@shweta.tiwari
श्वेता तिवारी ने 18 साल की उम्र में ही राजा चौधरी संग शादी रचाई थी. वहीं, वे 20 साल की उम्र में मम्मी बन गई थीं. लेकिन 2007 श्वेता राजा से अलग हो गई थीं.
Insta@shweta.tiwari
तलाक के बाद से श्वेता तिवारी अपनी बेटी पलक की अकेले ही परवरिश कर रही थीं. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि काम के साथ बच्ची की परवरिश करना काफी मुश्किल था.
Insta@shweta.tiwari
कई साल तक अकेले जिंदगी गुजारने के बाद श्वेता तिवारी की जिंदगी में प्यार ने दोबारा दस्तक दी. उन्होंने 2013 में अभिनव कोहली से दूसरी शादी की.
Insta@shweta.tiwari
इस 6 साल के इस रिश्ते में भी उन्हें सिर्फ दर्द ही नसीब हुआ. 2019 में कपल का तलाक हो गया.
Insta@shweta.tiwari
इस शादी से एक्ट्रेस का एक बेटा है. अब श्वेता तिवारी 44 की उम्र में अपने दोनों बच्चों के साथ अकेले ही जिंदगी गुजार रही हैं.
और देखें
फीमेल सोलो ट्रेवलर के लिए सबसे खतरनाक हैं ये 10 देश
ये है दुनिया का सबसे बड़ा पत्ता
भारत के 100 रुपये यहां 2000 रुपये के बराबर हैं
बुर्ज खलीफा के टॉप फ्लोर से कैसा दिखता है नीचे का नजारा?
Click Here