इंडो-वेस्टर्न आउटफिट में फोटो शेयर कर टीवी की इस बहू ने मचाया धमाल

Byline Shikha Sharma

14/06/2024

फेमस टीवी स्‍टार टीना दत्ता ने फैंस के लिए इंडो-वेस्टर्न लुक में फोटो शूट करवाया है. जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. 

Instagram/@tinadatta

'उतरन' और 'कोई आने को है' जैसे शो में नजर आने वाली मशहूर एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी कई फोटोज पोस्‍ट की. 

Instagram/@tinadatta

इंस्टाग्राम पर एक्‍ट्रेस के 4.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं. टीना ने पीच और ग्रीन कलर के क्रॉप टॉप, मैचिंग प्‍लाजो पैंट और मैचिंग स्लीवलेस श्रग पहने हुए कई तस्वीरें पोस्ट की.

Instagram/@tinadatta

'बिग बॉस-16' की कंटेस्‍टेंट ने फोटोशूट के लिए डेवी मेकअप लुक चुना. उन्होंने अपने मेकअप लुक को लाल बिंदी के साथ पूरा किया.

Instagram/@tinadatta

कोलकाता में जन्मी टीना योग और पिलेट्स की भी शौकीन हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो टीना 'दुर्गा', 'फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 7', 'डायन' जैसे शो का हिस्सा रही हैं.

Instagram/@tinadatta

हेयरस्टाइल के लिए उन्होंने ब्रेडेड हाफ अपडू चुना. लुक को इयररिंग्स और ब्रेसलेट के साथ एक्सेसराइज किया गया.

Instagram/@tinadatta

टीना ने बंगाली फिल्मों 'चिरोदिनी तुमी जे अमार', 'चोखेर बाली' और हिंदी फिल्म 'परिणीता' में भी अभिनय किया है.

Instagram/@tinadatta

27 नवंबर 1991 को जन्‍मी एक्‍ट्रेस ने 5 साल की उम्र से अभिनय करना शुरू किया था. 

Instagram/@tinadatta

एक्‍ट्रेस ने फेमस शो 'उतरन' से अपनी पहचान बनाई थी. उन्‍हें इसमें अपनी भूमिका के लिए काफी सराहना मिली थी.

Instagram/@tinadatta

और देखें

 क्‍या है ओकरा? डायबिटीज, वेट लॉस में है फायदेमंद, जानिए कैसे करें इस्‍तेमाल 

 क्‍या होती है खमीरी रोटी, हेल्‍थ के लिए कितनी है फायदेमंद? 

 क्‍या है H5N2, क्‍या हैं इसके लक्षण, जानें इसके बारे में सबकुछ 

 दुनिया का एक ऐसा देश जहां तलाक लेना है अवैध 

Click Here