मोटे बजट की ये 10 बड़ी फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह हुईं फ्लॉप
Photo- Social Media
बॉम्बे वेलवेट 120 करोड़ के बड़े बजट में बनी फिल्म बॉम्बे वेलवेट बॉक्स ऑफिस 23 करोड़ कमा पाई थी.
Photo- Social Media
जीरो शाहरुख खान की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक जीरो 200 करोड़ के बजट में तैयार हुई और सिर्फ 90 करोड़ कमा पाई.
Photo- Social Media
सम्राट पृथ्वीराज 175 करोड़ के बजट में बनी सम्राट पृथ्वीराज 90 करोड़ कमाने में कामयाब रही थी. फिल्म में अक्षय के लुक और कमजोर स्क्रीनप्ले को इस फिल्म की नाकामयाबी का कारण बताया जाता है.
Photo- Social Media
शमशेरा 2022 की फिल्म शमशेरा 150 करोड़ में बनकर 65 करोड़ ही कमा पाई थी.
Photo- Social Media
लाल सिंह चड्डा उस ही साल की और बड़ी फ्लॉप फिल्म लाल सिंह चड्डा ने 180 करोड़ के बजट में बनकर 130 करोड़ कमाए थे.
Photo- Social Media
रा.वन शाहरुख खान की साइंस फिक्शन फिल्म रा.वन 135 करोड़ में बनी थी और फिल्म ने 114 करोड़ कमाए थे. यह 2011 की सबसे महंगे बजट की फिल्म थी.
Photo- Social Media
ट्यूबलाइट सलमान खान की बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक ट्यूबलाइट 135 करोड़ के बजट में बनकर 120 करोड़ कमा पाई थी.
Photo- Social Media
ठग्स ऑफ हिंदुस्तान 240 करोड़ में बनी ठग्स ऑफ हिंदुस्तान बॉक्स ऑफिस पर 145 करोड़ में बिखर गई थी.
Photo- Social Media
ब्रह्मास्त्र साइंस फिक्शन फिल्म ब्रह्मास्त्र 400 करोड़ में बनी थी और इस फिल्म ने 430 करोड़ कमाए थे पर इसके विशाल बजट के कारण इसको फ्लॉप माना गया था.
Photo- Social Media
अजूबा अमिताभ बच्चन की बड़ी फिल्म अजूबा 1991 में 8 करोड़ में बनकर फ्लॉप रही थी जो उस वक़्त के हिसाब से बड़ी राशि थी.