Anand Kashyap 
Photo- Social Media

माला सिन्हा की बेटी की 10 तस्वीरें, मां की वजह से छोड़ना पड़ा बॉलीवुड

Video credit : Instagram


प्रतिभा सिन्हा का जन्म माला सिन्हा और नेपाली अभिनेता चिदंबर प्रसाद लोहानी के घर हुआ. उनकी मां माला सिन्हा 1950-70 के दशक की मशहूर हिंदी फिल्म अभिनेत्री थीं.

Video credit : Instagram


प्रतिभा ने 1992 में फिल्म महबूब मेरे महबूब से बॉलीवुड में डेब्यू किया, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई.

Video credit : Instagram


उन्होंने दिल है बेताब, तू चोर मैं सिपाही, कल की आवाज, पोकिरी राजा, और मिलिट्री राजा जैसी फिल्मों में काम किया. कुल मिलाकर, उन्होंने लगभग 13 फिल्मों में अभिनय किया.

Video credit : Instagram


आमिर खान के साथ प्रतिभा को फिल्म राजा हिंदुस्तानी (1996) के गाने परदेसी-परदेसी में देखा गया, जिसमें उन्होंने आमिर खान और करिश्मा कपूर के साथ स्क्रीन साझा की. 

Video credit : Instagram


प्रतिभा का मशहूर संगीतकार नदीम सैफी (नदीम-श्रवण जोड़ी का हिस्सा) के साथ प्रेम संबंध रहा, जो उस समय सुर्खियों में था. 

Video credit : Instagram


माला सिन्हा इस रिश्ते के सख्त खिलाफ थीं. माला ने प्रतिभा पर कई पाबंदियां लगाईं, लेकिन प्रतिभा फिर भी नदीम से छुपकर मिलती थीं.

Video credit : Instagram


नदीम के साथ उनके रिश्ते और निजी जिंदगी की उथल-पुथल ने उनके फिल्मी करियर को प्रभावित किया. वह निजी और पेशेवर जिंदगी में संतुलन नहीं बना पाईं.

Video credit : Instagram


2000 में, अपने करियर के चरम पर, प्रतिभा ने बॉलीवुड से दूरी बना ली. उनके रिश्ते में आई दरार और प्रोफेशनल असफलताएं इसकी वजह थीं.

Video credit : Instagram


प्रतिभा अपनी मां माला सिन्हा की तरह बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड थीं. उनकी एक्टिंग को कुछ फिल्मों में सराहा भी गया, लेकिन वह लंबे समय तक इंडस्ट्री में टिक नहीं पाईं.

और देखें

'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान.....

इन 10 हस्तियों ने अपनी बायोपिक के लिए ली इतनी फीस

मलेशिया से पढ़ी हैं कीकू शारदा की पत्नी

धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी की 10 तस्वीरें

Click Here