इन 10 हस्तियों ने अपनी बायोपिक के लिए ली इतनी फीस, एक ने तो चार्ज किए 1 रुपये
Photo- Social Media
मिल्खा सिंह द फ्लाइंग सिख कहलाए जाने वाले मिल्खा सिंह ने अपनी बायोपिक भाग मिल्खा भाग के लिए सिर्फ 1 रुपया चार्ज किया था.
Photo- Social Media
संदीप सिंह हॉकी लेजेंड संदीप सिंह ने भी अपनी जीवनी सूरमा के लिए सिर्फ 101 रुपये लिए थे. उनका मानना था पैसे से ज्यादा उनकी कहानी को लोगों तक पहुंचना जरूरी है.
Photo- Social Media
मैरी कॉम बॉक्सिंग चैम्पियन मैरी कॉम ने 2013 में आई उनकी बायोपिक के लिए उन्होंने 25 लाख रुपये चार्ज किये थे.
Photo- Social Media
संजू संजय दत्त ने अपनी जिंदगी पर फिल्म बनाने के लिए लगभग 9 से 10 करोड़ रुपये लिए थे.
Photo- Social Media
शेरशाह विक्रम बत्रा शहीद हो चुके हैं, इसलिए उनकी बायोपिक के लिए उनकी फैमिली को अधिकार देने पर लगभग 10 से 15 लाख रुपये दिए गए थे. यह राशि निर्माता करण जौहर की टीम द्वारा दी गई थी.
Photo- Social Media
83 कपिल देव ने फिल्म में सहयोग करने और अपनी कहानी के राइट्स देने के लिए 5 करोड़ रुपये लिए थे. साथ ही उन्होंने स्क्रिप्ट और क्रिकेट ट्रेनिंग में भी हिस्सा लिया था.
Photo- Social Media
सरबजीत सरबजीत की बहन दलवीर कौर को फिल्म के राइट्स देने के लिए 15 से 20 लाख रुपये दिए गए थे.
Photo- Social Media
नीरजा नीरजा की मां को इस फिल्म के लिए 40 लाख रुपये दिए गए थे. हालांकि बाद में कुछ विवाद हुआ कि यह रकम कम थी.
Photo- Social Media
सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स यह एक डॉक्यूमेंट्री टाइप बायोपिक थी जिसमें सचिन खुद दिखाई दिए थे. उन्होंने फीस की जगह प्रॉफ़िट में हिस्सा लिया था.
Photo- Social Media
गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल गुंजन सक्सेना ने फिल्म के लिए अपनी जीवन कहानी के राइट्स बेचने पर लगभग 10 से 15 लाख रुपये लिए थे.