छोटी सी उम्र में बनी स्टार, खुद से 26 साल बड़े डायरेक्टर से की शादी, फिर आत्महत्या कर खत्म कर ली जिंदगी !
All Images Credit: Social Media
इनका नाम महालक्ष्मी मेनन था...इन्हें अपने स्क्रीन नेम शोभा से जाना जाता था.
इन्होंने छोटी उम्र में करियर की शुरुआत की और कम समय से बड़ी शौहरत हासिल की.
शोभा ने बचपन से ही कई अवॉर्ड जीते लेकिन शादी के बाद उनकी जिंदगी ने ऐसा टर्न मारा जैसे कि उनके करियर पर कोई ग्रहण लग गया हो.
शोभा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड एक्टर साल 1966 में की और 1978 में
लीड एक्ट्रेस बनकर आईं.
17 साल की उम्र में उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला था. वह साउथ की स्टार बन चुकी थीं.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
हालांकि शोभा के दिमाग में ना जाने क्या चल रहा था. उन्होंने 18 साल की उम्र में आत्महत्या
कर ली थी.
शोभा की मौत के बाद उनके पति बालु महेंद्र पर उनका मर्डर करने के आरोप लगे थे. हालांकि आज तक नहीं पता कि शोभा ने खुदकुशी क्यों की थी.
बता दें कि बालु महेंद्र श्रीदेवी और कमल हासन की फिल्म सदमा के डायरेक्टर थे. शोभा उनके टैलेंट की बड़ी फैन थीं. यही वजह रही कि खुद से 26 साल बड़े शख्स से शादी की थी.