कभी था सुपर स्टार...एक गलती ने बर्बाद कर दिया करियर...जब कुछ नहीं मिला तो लिया इसका सहारा
All Images Credit: Social Media
ये एक्टर कभी अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी को टक्कर देता था. 90 के दशक में इसे सुपरस्टार कहा जाता था.
शक्ल से तो आप पहचान ही गए होंगे. इनका नाम है अविनाश वाधवा जिन्होंने अपने करियर में दिव्या भारती...आयशा जुल्का जैसी बड़ी एक्ट्रेसेज के साथ काम किया.
सब कुछ अच्छा था लेकिन एक गलती ने उनकी प्रोफेशनल लाइफ को तबाह कर दिया.
दरअसल अविनाश की मैरिड लाइफ में काफी टेंशन थी. घर की टेंशन की वजह से कई बार उन्हें अच्छे ऑफर ठुकराने पड़े. धीरे-धीरे वो फिल्मी दुनिया से गायब हो गए.
मेनस्ट्रीम से आउट होने के बाद अविनाश ने रीजनल सिनेमा का रुख किया. अविनाश के तलाक और दूसरी शादी ने उनके करियर पर बहुत असर डाला.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
अविनाश को लंबे समय तक कोई काम नहीं मिला. सालों बाद वापसी हुई तो विलेन का रोल मिला.
अविनाश ने कुछ वेब सीरीज में भी काम किया...टीवी में भी शुरुआत हुई लेकिन वो स्टारडम दोबारा नहीं मिला जो शुरुआत में मिला था.
फिलहाल अविनाश स्टार प्लस के शो 'तेरी मेरी डोरियां' में अंगद सिंह बराड़ के पिता के रोल में हैं.