8 फिल्में जो इस साल कमा सकती हैं 1000 करोड़, लिस्ट में शामिल हैं बस 2 बॉलीवुड फिल्म
All Images Credit: Social Media
फाइटर : दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन और अनिल कपूर स्टारर ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है.
पुष्पा 2: अल्लू अर्जुन की ये फिल्म इस साल की मचअवेटेड फिल्म है. इस फिल्म को लेकर इतना क्रेज है कि इसकी कमाई की गारंटी तो पक्की है.
कल्कि 2898 एडी: नाग अश्विन की साइंस फिक्शन फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और अमिताभ बच्चन जैसे बड़े स्टार्स हैं. इस फिल्म का देशभर के फैन्स को इंतजार है.
देवरा: जूनियर एनटीआर की देवरा भी पैन इंडिया अप्रोच के साथ आ रही है. इस फिल्म में जाह्नवी कपूर लीड रोल में हैं.
कंगुवा: सूर्या स्टारर कंगुवा भी 2024 की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. ये फिल्म 1000 करोड़ रुपये कमाने का दम रखती है.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
सिंघम अगेन: रोहित शेट्टी की ये फिल्म बॉलीवुड के तमाम स्टार्स को साथ लेकर आ रही है. अब जब इतने स्टार्स साथ हों तो बॉक्स ऑफिस पर धमाका तो लाजमी है.
इंडियन 2: कमल हासन की इंडियन 2 इस साल रिलीज को तैयार है. कमल हासन की एक्टिंग भला कौन मिस करना चाहेगा.
वेट्टियन: रजनीकांत और अमिताभ बच्चन के साथ इस फिल्म में फहद फासिल और राणा दागुबाती भी हैं. ये फिल्म 29 मार्च को रिलीज होने वाली है.