8 फिल्में जो इस साल कमा सकती हैं 1000 करोड़, लिस्ट में शामिल हैं बस 2 बॉलीवुड फिल्म

All Images Credit: Social Media

फाइटर : दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन और अनिल कपूर  स्टारर ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है.

पुष्पा 2: अल्लू अर्जुन की ये फिल्म इस साल की मचअवेटेड फिल्म है. इस फिल्म को लेकर इतना क्रेज है कि इसकी कमाई की गारंटी तो पक्की है.

कल्कि 2898 एडी: नाग अश्विन की साइंस फिक्शन फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और अमिताभ बच्चन जैसे बड़े स्टार्स हैं. इस फिल्म का देशभर के फैन्स को इंतजार है.

देवरा: जूनियर एनटीआर की देवरा भी पैन इंडिया अप्रोच के साथ आ रही है. इस फिल्म में जाह्नवी कपूर लीड रोल में हैं.

कंगुवा: सूर्या स्टारर कंगुवा भी 2024 की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. ये फिल्म 1000 करोड़ रुपये कमाने का दम रखती है.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

सिंघम अगेन: रोहित शेट्टी की ये फिल्म बॉलीवुड के तमाम स्टार्स को साथ लेकर आ रही है. अब जब इतने स्टार्स साथ हों तो बॉक्स ऑफिस पर धमाका तो लाजमी है.

इंडियन 2: कमल हासन की इंडियन 2 इस साल रिलीज को तैयार है. कमल हासन की एक्टिंग भला कौन मिस करना चाहेगा.

वेट्टियन: रजनीकांत और अमिताभ बच्चन के साथ इस फिल्म में फहद फासिल और राणा दागुबाती भी हैं. ये फिल्म 29 मार्च को रिलीज होने वाली है.

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

7 एक्ट्रेसेस जिन्होंने शाहरुख के साथ रिजेक्ट की फिल्में

ये हैं साउथ के 7 खलनायक, बॉलीवुड में भी है नाम

Click Here