इन 10 एक्ट्रेसेस ने प्लास्टिक सर्जरी को कहा NO, नैचुरली हैं बला की खूबसूरत

All Images Credit: Social Media

Shikha Yadav 

इन दिनों बॉलीवुड में प्लास्टिक सर्जरी का चलन है. हालांकि यहां कुछ हसीनाएं ऐसी हैं, जो नैचुरली खूबसूरत हैं और जिन्होंने कभी कोई सर्जरी नहीं कराई. 

आलिया भट्ट ने अभी तक खूबसूरत दिखने के लिए किसी सर्जरी का सहारा नहीं लिया है.

जेनेलिया डिसूजा बॉलीवुड की क्यूटेस्ट एक्ट्रेस में से एक हैं. जेनेलिया भी नैचुरली खूबसूरत हैं. 


यामी गौतम की भी खूबसूरती कमाल की है. पहाड़ों से आने की वजह से यामी पहले से ही बहुत खूबसूरत हैं. 


दीपिका पादुकोण ने भी खूबसूरत दिखने के लिए कभी किसी सर्जरी का सहारा नहीं लिया. वे आज भी पहले की तरह क्यूट दिखती हैं. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

बर्फी फेम इलियाना डिक्रूज भी बेहद खूबसूरत हैं. उनकी सर्जरी की खबर भी कभी सुर्खियों में नहीं आई.

श्रद्धा कपूर की मासूमियत पर लोग फिदा हैं. श्रद्धा के नैन-नक्श पहले से ही इतने परफेक्ट हैं कि उन्हें कभी किसी सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ी.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

ऐश्वर्या राय दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला हैं. हालांकि अब ऐश्वर्या को देखने के बाद कुछ लोगों का मानना है कि उन्होंने सर्जरी करवा ली है.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

सोनम कपूर भी नैचुरली बहुत खूबसूरत हैं. सोनम के तीखे नैन-नक्श उन्हें बाकी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से काफी अलग बनाते हैं. 

माधुरी दीक्षित की स्माइल पर आज भी लोग फिदा हैं. माधुरी अपने डेब्यू से ही बेहद खूबसूरत थीं और आज तक उन्होंने कोई सर्जरी नहीं करवाई. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Heading 2

सोनाली बेंद्रे अपने टाइम में काफी लोगों की क्रश हुआ करती थीं. बिना किसी प्लास्टिक सर्जरी के सोनाली आज भी उतनी ही ग्लैमरस दिखती हैं.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Heading 2

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

7 एक्ट्रेसेस जिन्होंने शाहरुख के साथ रिजेक्ट की फिल्में

ये हैं साउथ के 7 खलनायक, बॉलीवुड में भी है नाम

Click Here