ये हैं शाहरुख खान की डंकी के ट्रेलर की 6 खास बातें

Heading 1

All Image Credit: Twitter/ DUNKISRKIAN

शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म डंकी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है.

इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर हैं.

Heading 2

डंकी की पहली खास बात शाहरुख खान का लुक है, वह फिल्म में यंग और बूढ़े का रोल कर रहे हैं.

शाहरुख खान पहली बार तापसी पन्नू और विक्की कौशल के साथ नजर आएंगे. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

डंकी का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है, शाहरुख खान के साथ उनकी यह पहली फिल्म है. 

दो एक्शन फिल्में देने के बाद डंकी में शाहरुख खान एक्शन के अलावा कॉमेडी और रोमांस करते दिखेंगे.

पांच साल बाद शाहरुख खान की कोई फिल्म क्रिसमस के आसपास रिलीज हो रही है. 

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

7 एक्ट्रेसेस जिन्होंने शाहरुख के साथ रिजेक्ट की फिल्में

ये हैं साउथ के 7 खलनायक, बॉलीवुड में भी है नाम

Image Credit: Instagram/@parineetichopra

Click Here