ये हैं बॉलीवुड के 7 सबसे लंबे गाने, इन्हें सुनने बैठेंगे तो लग जाएंगे इतने घंटे

All Images Credit: Social Media

एक तरफ आज हिंदी फिल्मों में गानों का ट्रेंड कम होता जा रहा है. गाने इस तरह फिट किए जाते हैं कि कहानी गाने में ही आगे बढ़ जाए.

दूसरी तरफ एक समय था जब फिल्मों में लंबे-लंबे गाने हुआ करते थे.

'LOC Kargil' का गाना 'मैं कहीं भी रहूं' 12 मिनट 51 सेकेंड लंबा था.

'हम साथ साथ हैं' का गाना 'सुनोजी दुल्हन' 12 मिनट 11 सेकेंड का था.

 ऋतिक-करीना की 'मुझसे दोस्ती करोगे' का मेडले सॉन्ग करीब 12 मिनट 5 सेकेंड लंबा था.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

'बॉर्डर' फिल्म का 'संदेसे आते हैं' 10 मिनट 32 सेकेंड का है.

'मैंने प्यार किया' का 'अंताक्षरी' नंबर 9 मिनट 8 सेकेंड लंबा था.

'मोहब्बतें' का 'सोनी सोनी अखियों वाली' 9 मिनट 7 सेकेंड का था.

'शानदार' फिल्म का 'सेंटी वाली मेंटल' 9 मिनट 2 सेकेंड का है. इन्हें अगर आप साथ में सुनने बैठेंगे तो 74 मिनट 56 सेकेंड लग जाएंगे.

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

7 एक्ट्रेसेस जिन्होंने शाहरुख के साथ रिजेक्ट की फिल्में

ये हैं साउथ के 7 खलनायक, बॉलीवुड में भी है नाम

Click Here