इन 9 TV स्टार्स को मिला तलाक के बाद प्यार, दो की ऑनस्क्रीन जोड़ी भी है हिट

Image Credit: Instagram/@ms.dipika

पहला नाम दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम का है, जो ससुराल सिमर का में अपनी जोड़ी से फैंस का दिल जीत चुके हैं. 

Image Credit: Instagram/@ms.dipika

दिलजीत कौर की पहली शादी एक्टर शालीन भनोट से हुई थी. लेकिन दोनों का तलाक हो गया था. वहीं बीते कुछ महीनों पहले ब्रिटेन में रहने वाले निखिल पटेल से शादी हो गई. 

Image Credit: Instagram/@kaurdalljiet

काम्या पंजाबी ने 2003 में बंटी नेगी के साथ शादी की लेकिन 2013 में उनकी शादी टूट गई. 2020 में उन्होंने दिल्ली स्थित मेडिकल प्रोफेशनल शलभ डांग से शादी कर ली. 

Image Credit: Instagram/@panjabikamya

टीवी एक्ट्रेस गौतमी कपूर की शादी मधुर श्रॉफ से हुई थी. लेकिन उनकी शादी टूट गई थी, जिसके बाद उन्होंने राम कपूर से शादी की. वहीं अब दोनों के दो बच्चे हैं.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@gautamikapoor

हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान की शादी टीवी स्क्रीन ही नहीं रियल लाइफ में भी हिट है. लेकिन एक्टर हितेन ने खुलासा किया था कि शादी से पहले तलाक की कड़वी लड़ाई लड़ी थी.

Image Credit: Instagram/@hitentejwani

रोनित रॉय टीवी और बॉलीवुड का जाना माना नाम है, जिनकी जोआना से पहली शादी असफल रही. वहीं बाद में उन्होंने मॉडल नीलम सिंह से शादी की, जिन्हें 20 साल पूरे हो गए हैं. 

Image Credit: Instagram/@ronitboseroy

बिग बॉस फेम शेफाली जरीवाला की पराग त्यागी से शादी हुई है. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि शेफाली की पहली शादी मीट ब्रदर्स फेम हरमीत से हुई थी, जिनका तलाक हो गया. 

Image Credit: Instagram/@shefalijariwala

2010 में एक टीवी शो में राजनेता राहुल महाजन से शादी करने वाली डिंपी गांगुली ने पांच साल बाद उन्हें तलाक दे दिया था, जिसके बाद उसी साल उन्होंने दुबई बेस्ड बिजनेसमैन रोहित रॉय से शादी कर ली.

Image Credit: Instagram/@dimpy_g

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

40 तक भी नहीं पहुंच पाई थीं ये 7 एक्ट्रेसेस

गदर 2 से सनी देओल का धमाकेदार कमबैक

16 में डेब्यू, 18 में बनी सुपरस्टार, 19 की उम्र में मौत

Click Here