Reel टू Real लाइफ पार्ट्नर बनें ये एक्टर्स, एक की शादी को हो गए हैं 19 साल
Image Credit: Instagram/@aisharma812
टीवी सीरियल में रील लाइफ जोड़ियों को तो फैंस ने खूब सराहा है. लेकिन क्या आप उन कपल के बारे में जानते हैं, जो रील से रियल लाइफ कपल बन गए हैं. पहली है गुम हैं किसी के प्यार में फेम ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट.
Image Credit: Instagram/@aisharma812
Image Credit: Instagram/@debinabon
दूसरी जोड़ी है गुरुमीत चौधरी-देबिना बनर्जी, जिन्होंने सीता और राम की भूमिका निभाई. वहीं दोनों को प्यार हो गए और आ वह दो बच्चों के माता पिता हैं.
Image Credit: Instagram/@hitentejwani
हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान रील-टू-रियल लाइफ जोड़ी का परफेक्ट उदाहरण हैं, जो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के सेट पर मिले और 29 अप्रैल, 2004 में शादी की. वहीं दो बच्चों के माता पिता बनकर उनकी फैमिली आज पूरी है.
4th कपल राम कपूर और गौतमी गाडगिल हैं, जिन्होंने घर एक मंदिर में साथ काम किया. वहीं बड़ी मशक्कतों के बाद 14 फरवरी, 2003 को वेलेंटाइन डे पर दोनों ने शादी कर ली.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
Image Credit: Instagram/@iamramkapoor
पांचवा कपल मानव गोहिल-और श्वेता कवात्रा ने एक साथ काम किया और फिर 6 दिसंबर, 2004 को शादी कर ली. वहीं दोनों आज पेरेंट्स भी बन गए हैं.
Image Credit: Instagram/@manavgohil
तेरे लिए सीरियल में साथ काम कर चुके नेहा सक्सैना और शक्ति अरोड़ा ने साल 2018 में शादी की थी.
Image Credit: Instagram/@nehaasaxena
सातवां कपल रवि दुबे और सरगुन मेहता है, जिन्होंने सीरियल 12/24 करोल बाग में पति-पत्नी का किरदार निभाया था. इसके बाद डेटिंग और फिर 7 दिसंबर, 2013 को दोनों ने शादी कर ली.
Image Credit: Instagram/@ravidubey2312
आठवां कपल मिले जब हम तुम में फेवरेट कपल सनाया ईरानी मोहित सहगल हैं, जिनकी 7 साल तक डेट करने के बाद 25 जनवरी 2016 में हुई.
Image Credit: Instagram/@sanayairani