बॉलीवुड खबरदार, साउथ का सुपरस्टार लाया हॉरर का पिटारा

साउथ के सुपरस्टार ममूटी जल्द ही हॉरर थ्रिलर फिल्म ब्रह्मयुगम लेकर आ रहे हैं. 

Image Credit: Instagram/@mammootty

हॉरर-थ्रिलर 'ब्रह्मयुगम' के राइटर और डायरेक्टर राहुल सदाशिवन हैं.

राहलु सदाशिवन का कहना है, 'ब्रह्मयुगम' केरल के अंधेरे युग में स्थापित कहानी है, और इसे एक व्यापक फिल्म अनुभव में बनाने की सीमाओं को आगे बढ़ाने में निर्माताओं द्वारा समर्थन पाकर मुझे खुशी है.'

फिल्म के निर्माता चक्रवर्ती रामचंद्र और एस. शशिकांत कहते हैं, 'ब्रह्मयुगम को कोच्चि और ओट्टापलम में भव्य पैमाने पर फिल्माया जा रहा है.'

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

फिल्म में ममूटी के अलावा अर्जुन अशोकन, सिद्धार्थ भारतन और अमाल्डा लिज भी लीड रोल में हैं.

Image Credit: Instagram/@mammootty

ब्रह्मयुगम 2024 की शुरुआत में दुनिया भर के सिनेमाघरों में मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी भाषाओं में एक साथ रिलीज होगी.

Image Credit: Instagram/@mammootty

ममूटी 71 वर्ष के हैं और फेमस एक्टर दुलकर सलमान के पिता हैं.

Image Credit: Instagram/@mammootty

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

40 तक भी नहीं पहुंच पाई थीं ये 7 एक्ट्रेसेस

गदर 2 से सनी देओल का धमाकेदार कमबैक

16 में डेब्यू, 18 में बनी सुपरस्टार, 19 की उम्र में मौत

Click Here