पठान ही नहीं 2023 में साउथ की ये 6 फिल्में भी रहीं ब्लॉकबस्टर

Heading 1

 Image Credit: Instagram/@nelsondilipkumar

साल 2023 में ब्लॉकबस्टर फिल्मों के मामले में पहला नाम पठान का आता है. लेकिन साउथ कुछ ऐसी फिल्में हैं, जो ब्लॉकबस्टर रही हैं. पहला नाम रजनीकांत की जेलर है, जिसका कलेक्शन हर कोई जानता है. 

 Image Credit: Instagram/@nelsondilipkumar

प्राइम वीडियो पर मौजूद जेलर ने बॉक्स ऑफिस पर 336 करोड़ की कमाई की थी. जबकि वर्ल्डवाइड 604 करोड़ कलेक्शन किया था. इसके चलते यह ब्लॉकबस्टर फिल्मों में गिनी जाती है. 

Heading 2

 Image Credit: Instagram/@nelsondilipkumar

फिल्म 2018 इसी साल रिलीज हुई है, जो कि एक्शन, ड्रामा और थ्रिलर है. इस मलयालम फिल्म ने 15 करोड़ के बजट में 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई दुनियाभर में की थी, जिसके चलते यह ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर है. 

 Image Credit: Instagram/@tovinothomas

वाथी का नाम आपने कम ही सुना होगा. लेकिन नेटफ्लिक्स पर मौजूद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा चुकी है. इस एक्शन ड्रामा फिल्म ने 40 करोड़ के बजट में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

 Image Credit: Instagram/@dhanushkraja

बेबी तेलुगू भाषा में रिलीज हुई थी, जिसका बजट कुल 10 करोड़ था. ड्रामा और रोमांस वाली इस फिल्म ने 80 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी और ब्लॉकबस्टर बन गई.

 Image Credit: Instagram/@vaishnavi_chaitanya_

बॉक्स ऑफिस के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर गदर मचाने वाली विरुपक्षा एक्शन, ड्रामा और हॉरर वाली फिल्म है. 35 करोड़ के बजट में इस फिल्म ने 80 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. 

 Image Credit: Instagram/@jetpanja

डिज्नी हॉटस्टार पर मौजूद रोमांचम कॉमेडी हॉरर फिल्म है, जो केवल 5 करोड़ के बजट में बनी है. इसने 60 करोड़ से ज्यादा कमाई करके ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अपना नाम दर्ज किया है. 

 Image Credit: Instagram/@soubinshahir

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

7 एक्ट्रेसेस जिन्होंने शाहरुख के साथ रिजेक्ट की फिल्में

ये हैं साउथ के 7 खलनायक, बॉलीवुड में भी है नाम

Click Here