फिल्में हुई फ्लॉप तो इन स्टार्स ने घटा ली फीस! एक तो चुन लिया OTT का रास्ता
Image Credit: Instagram/@ranveersingh
फिल्में फ्लॉप कब हो जाएं यह पता नहीं रहता. लेकिन इसका असर स्टार्स की फीस पर जरुर पड़ता है. ऐसा ही कुछ इन 5 के साथ हुआ, जिनमें पहले रणवीर सिंह हैं, जिन्हें 3 फिल्मों फ्लॉप होने के बाद 40 करोड़ से 30 करोड़ फीस करनी पड़ी.
Image Credit: Instagram/@ranveersingh
दूसरे एक्टर वरुण धवन हैं. खबरों की मानें तो कुछ फ्लॉप फिल्मों के कारण वरुण धवन ने अपनी फीस में 10 करोड़ की कटौती की थी.
Image Credit: Instagram/@varundvn
तीसरे एक्टर शाहिद कपूर हैं, जिन्होंने फीस में 15 करोड़ की कटौती की थी क्योंकि उनकी कुछ समय से हिट फिल्में नहीं आई.
Image Credit: Instagram/@shahidkapoor
आदिपुरुष और पानीपत जैसी फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद कृति सेनन ने भी अपनी फीस में 3 करोड़ की कटौती की.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
Image Credit: Instagram/@kritisanon
ओटीटी पर इन दिनों रुही और मिली जैसी फिल्मों से चर्चा में रह रहीं एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने भी 3 करोड़ की कटौती की है.
Image Credit: Instagram/@janhvikapoor