sanjyotkeer_1634722592_2688570432145315022_261718760-rcrvpdcsci.jpg
NDTV

THE 8 SHOW रिव्यू: नेटफ्लिक्स पर आया थ्रिलर से भरपूर नया K-Drama

Story By Renu Chouhan

NDTV
sanjyotkeer_1714149667_3354853029015959578_261718760-osnccwtbbe.jpg

THE 8 SHOW- नेटफ्लिक्स पर हाल ही में रिलीज़ हुआ नया k-DRAMA, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.

Image Credit: Instagram/Netflix

jpg-amgfkjupro.jpeg?1716897292

7.2 रेटिंग- इस डार्क कॉमेडी थ्रिलर शो को imdb पर 7.2 रेटिंग मिली है.

Image Credit: Instagram/Netflix

sanjyotkeer_1714149667_3354853028705399778_261718760-kokpaohzpo.jpg

मज़ेदार कॉन्सेप्ट- ये शो कोरिया के ही स्क्विड गेम्स की ही तरह है. बस इसमें कहानी 8 लोगों के बीच ही घूमती है.

Image Credit: Instagram/Netflix

लालच का गेम- 8 फ्लोर में 8 लोग, उनके पैसों के लालच या जरूरत को गेम में बदलकर शानदार स्टोरी दिखाई है.

Image Credit: Instagram/Netflix

8 स्टोरी बिल्डिंग- आठों लोगों का किरदार जबरदस्त है, कोई किसी से कम नहीं. एक 8 स्टोरी बिल्डिंग स्टूडियो के अंदर ही पूरी कहानी घूमती है. 

Image Credit: Instagram/Netflix

फ्लोर के नाम- फ्लोर के नाम पर ही इस सीरीज़ में किरदारों को नाम दिया गया, जिससे ये सीरीज़ और मज़ेदार लगती है. 

Image Credit: Instagram/Netflix

जोकर बना हीरो- शुरू में इस सीरीज़ में जोकर बना कैरेक्टर सबसे कमज़ोर लगे, लेकिन आखिर वो सबसे स्ट्रॉन्ग निकलकर आता है.

Image Credit: Instagram/Netflix

के-ड्रामा - हल्की-फुल्की कॉमेडी के साथ के-ड्रामा सीरीज़ में वॉयलेंस भी जबरदस्त दिखाया गया है, बिल्कुल साउथ इंडियन मूवीज़ की तरह.

Image Credit: Instagram/Netflix

आगे और भी पार्ट्स- ये सिर्फ एक सीज़न है, आगे इस सीरीज़ के और भी पार्ट्स आ सकते हैं.

Image Credit: Instagram/Netflix

NDTV

और देखें

देबिना बैनर्जी बेटियों के साथ पहुंची बैष्णो देवी, शेयर की तस्वीरें

इंस्टाग्राम Reels Viral करने के लिए 5 जोरदार ट्रिक्स

दीपिका सिंह फिर किया Dance, लोग बोले - हमें ब्लॉक कर दो

दीपिका पादुकोण की फेवरेट इमली रसम, बनाएं ऐसे

Click Here