Jab We Met और Munna Bhai MBBS में नजर आने वाली थी ये एक्‍ट्रेस, रिप्‍लेसमेंट को लेकर किया खुलासा

@Instagram/bhumika_chawla_t


भूमिका चाावला ने 2003 की हिट फिल्‍म 'तेरे नाम' से सलमान खान के साथ एक्टिंग की शुरुआत की थी.

@Instagram/bhumika_chawla_t


हाल ही में आरजे सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्‍यू में फिल्मों पर साइन करने और फिर अन्य स्‍टार द्वारा रिप्‍लेस किए जाने के बारे में बात की.

@Instagram/bhumika_chawla_t


भूमिका चावला ने खुलासा किया कि अभिनेत्री को 'जब वी मेट' और 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' के लिए साइन किया था.

@Instagram/bhumika_chawla_t


पर बाद में उनकी जगह करीना कपूर और ग्रेसी सिंह को लिया गया. भूमिका ने सिद्धार्थ कन्नन से कहा, "मुझे कई ऑफर मिले.

@Instagram/bhumika_chawla_t


'जब वी मेट' के बारे में बात करते हुए, भूमिका ने कहा, 'जब वी मेट' में मैं और बॉबी देओल थे, बाद में शाहिद और मैं, और फिर शाहिद और आयशा टाकिया, और आखिर में शाहिद और करीना कपूर को साइन किया गया.

@Instagram/bhumika_chawla_t


भूमिका ने कहा कि उन्होंने राजकुमार हिरानी की मुन्ना भाई एमबीबीएस भी साइन की थी, लेकिन ग्रेसी सिंह को आखिरकार फिल्म में लिया गया.

@Instagram/bhumika_chawla_t

और देखें

समर में दिखना चाहते हैं कूल और स्टाइलिश तो ट्राई करें ये सेलिब्रिटी आउटफिट्स

मोनालिसा का इससे पहले नहीं देखा होगा आपने ऐसा अवतार

बिग बॉस फेम प्रियंका चौधरी पर लगा लाखों के कपड़े चुराने का आरोप

अरमान मलिक की पहली वाइफ पायल ने दिया जुड़वां बच्चों को जन्म

Click Here