@Instagram/payal_malik_53
 YouTuber अरमान मलिक की पहली वाइफ पायल ने दिया जुड़वां बच्चों को जन्म
               मशहूर यूट्यूबर-एक्टर अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल अपनी डिलीवरी के लिए चर्चा में हैं. 
 @Instagram/payal_malik_53               कृतिका की डिलीवरी के बाद सब जानना चाहते थे कि मलिक परिवार में नए मेहमान कब आएंगे. पायल मलिक जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली थीं. 
 @Instagram/payal_malik_53               अब खबर आ रही है कि अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल की डिलीवरी हो गई है.
 @Instagram/payal_malik_53               कृतिका ने इंस्टाग्राम पर ऑपरेशन थिएटर के बाहर से वीडियो पोस्ट किया है. कैप्शन में कृतिका ने लिखा है,”पायल मां बन गई हैं.”
 @Instagram/payal_malik_53               पायल चाहती थीं कि उनकी डिलीवरी 5 मई को हो. दरअसल इसी दिन उनके बड़े बेटे का जन्मदिन भी है.
 @Instagram/payal_malik_53               और देखें
     इस एक्टर के साथ डिनर पर नजर आईं तमन्ना भाटिया,
 ग्लैमरस अंदाज़ में रैंप वॉक करती नज़र आईं मलाइका अरोड़ा
 साउथ के सुपरस्टार राम चरण की वाइफ उपासना का हुआ बेबी शॉवर
 इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हुईं ‘कच्चा बादाम गर्ल' की लेटेस्ट बिकिनी तस्वीरें
     Click Here