बिग बॉस फेम प्रियंका चौधरी पर लगा लाखों के कपड़े चुराने का आरोप, एक्ट्रेस ने ऐसा दिया आरोपों पर रिएक्शन 

@Instagram/priyankachaharchoudhary

'बिग बॉस 16' की पॉपुलर कंटेस्टेंट प्रियंका चाहर चौधरी अपने स्टाइल के जरिए लोगों के दिलों पर राज करती हैं. 

@Instagram/priyankachaharchoudhary

हाल ही में विदेश में बसी डिजाइनर इशिता रेहा गुप्ता ने प्रियंका चौधरी पर संगीन आरोप लगाकर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

@Instagram/ishitarehagupta

फेमस डिजाइनर इशिता
रेहा गुप्ता ने दावा किया है कि बिग बॉस फेम प्रियंका चाहर चौधरी ने उनके 30 लाख के ब्रांडेड कपड़े चुराए हैं.

@Instagram/priyankachaharchoudhary

वहीं डिजाइनर इशिता
रेहा गुप्ता ने ये भी आरोप लगाया है कि टीवी एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी ने उनका स्टाइल भी कॉपी किया है. 

@Instagram/priyankachaharchoudhary

प्रियंका चाहर चौधरी और उनकी टीम पर परेशान करने के आरोप में इशिता रेहा गुप्ता ने मुंबई पुलिस में कंप्लेंट दर्ज कराई है. 

@Instagram/priyankachaharchoudhary

वहीं टीवी एक्ट्रेस प्रियंका चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर इस पर रिएक्शन दिया है. 

@Instagram/priyankachaharchoudhary

इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हुईं ‘कच्चा बादाम गर्ल' की लेटेस्ट बिकिनी तस्वीरें, लोग कर रहे कमैंट्स की बारिश 

@Instagram/anjimaxuofficially
Click Here