बॉलीवुड की 5 सबसे लंबी एक्ट्रेसेज़

Story created by Renu Chouhan

08/09/2025

सिर्फ बॉलीवुड के हीरो ही नहीं बल्कि एक्ट्रेसेज़ की भी हाइट का जवाब नहीं. 

Image Credit:  Insta/anushkasharma

आज आपको बॉलीवुड की सबसे लंबी 5 एक्ट्रेसेज़ के बारे में बता रहे हैं.

Image Credit:  Insta/deepikapadukone

Image Credit:  Insta/tfk_dil_se_filmi

1. युक्ता मुखी - मिस वर्ल्ड 1999 और 'प्यासा' जैसी बॉलीवुड फिल्म की एक्ट्रेस युक्ता मुखी की हाइट 6 फीट 1 इंच है.

2. डायना पेंटी - क्वीन और हाउसफुल 3 में नज़र आने वाली एक्ट्रेस डायना की हाइट 5 फीट 10 इंच है.

Image Credit:  Insta/dianapenty

3.  लिजा हेडन - डायना पेंटी की ही तरह लिज़ा की हाइट भी 5 फीट 10 इंच है. 

Image Credit:  Insta/its_ok_yaar

4. निधि अग्रवाल - टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म मुन्ना माइकल में नज़र आने वाली एक्ट्रेस की हाइट 5 फीट 9 इंच है.

Image Credit:  Insta/nidhiaggarwal.fan

5. सुष्मिता सेन - मिस यूनिवर्स 1994, बॉलीवुड की पॉपुलर और स्टाइलिश एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की हाइट भी 5 फीट 9 इंच है.

Image Credit:  Insta/sushmitasen47

बता दें, दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा और सोनम कपूर की हाइट सेम यानी 5 फीट 9 इंच है. 

Image Credit:  Insta/deepikapadukone

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

घर पर स्किन ग्लोइंग बनाने वाले ये उबटन

गोंद कतीरे का पानी गर्मियों के मौसम में क्यों पीना चाहिए?

मखाना काटकर क्यों खाना चाहिए?

Click Here