कोटेशन गैंग से सनी लियोनी का हैरान कर देने वाला लुक आया समाने
Images: Social Media
Story By- Anand Kashyap
काफी इंतजार के बाद आखिरकार सनी लियोनी ने अपनी तमिल फिल्म 'कोटेशन गैंग' का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है.
अभिनेत्री ने दो पोस्टर साझा किए जिनमें सनी को पहले कभी न देखे गए अवतार में देखा जा सकता है.
पहले पोस्टर में, सनी ने स्कर्ट के ऊपर एक चेकदार शर्ट पहनी हुई है और प्रिया मणि के किरदार के साथ एक ग्रामीण लुक में नजर आ रही हैं.
एक अन्य पोस्टर में सनी लियोनी को एक इंटेंस मोमेंट में दिखाया गया है. वह अपने सह-कलाकार जैकी श्रॉफ की गर्दन पकड़ते हुए दिखाई दे रही हैं.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
कोटेशन गैंग से जुड़े सनी लियोनी के दोनों लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.
प्रिया मणि और जैकी श्रॉफ के अलावा सनी लियोनी मशहूर एक्ट्रेस सारा अर्जुन के साथ भी स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आएंगी.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
कोटेशन गैंग का निर्देशन विवेक कुमार कन्नन ने किया है, ये फिल्म जुलाई में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar