एक ही उम्र के हैं ये फिल्म स्टार्स, नाम कर देंगे हैरान

All Images Credit: Social Media

लिस्ट में सबसे पहले बात ऋतिक रोशन और नाजुद्दीन सिद्दीकी की. ये दोनों सितारे 49 साल के हैं.

सनी देओल और आलोक नाथ दोनों ही साल 1955 में पैदा हुए थे. इनकी उम्र 68 साल है.

शेफाली शाह और मलाइका अरोड़ा 50 साल की हैं.

संजय दत्त और नीना गुप्ता दोनों ही 64 साल के हैं.

चित्रांगदा सिंह और पंकज त्रिपाठी की उम्र 47 साल है.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

1965 में पैदा हुए सलमान खान और अतुल कुलकर्णी दोनों 58 साल के हैं.

सैफ अली खान और गजराज राव दोनों की उम्र 54 साल है.

ऐश्वर्या राय बच्चन और शीबा चड्ढा दोनों ही टॉप की एक्ट्रेस हैं और उनकी उम्र 50 साल है.

शाहरुख खान और प्रकाश राज 58 साल के हैं.

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

7 एक्ट्रेसेस जिन्होंने शाहरुख के साथ रिजेक्ट की फिल्में

ये हैं साउथ के 7 खलनायक, बॉलीवुड में भी है नाम

Click Here