सुनील दत्त के एक फैसले ने संजय दत्त को बना दिया था बुरी आदतों का शिकार!

    Images: Social Media

     Story By- Rosy  Panwar

सुनील दत्त की आज यानी 6 जून को 95वीं जयंती है, जिस मौके पर संजय दत्त ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. 

एक्टर ने कैप्शन में लिखा, जन्मदिन की शुभकामनाएं पापा, मैं आपको याद करता हूं और आपसे प्यार करता हूं, आपने मुझे जो कुछ भी सिखाया है, मूल्यों का पालन करता हूं और सबसे बढ़कर एक विनम्र और अच्छा इंसान बनना चाहता हूं, जो जरूरतमंदों की मदद करता है, आपसे प्यार करता हूं पापा.


सुनील दत्त और संजय दत्त पॉपुलर बॉलीवुड पिता-बेटे की जोड़ी हैं. लेकिन एक किस्सा ऐसा था जब दिग्गज एक्टर ने बेटे की बुरी आदतों के लिए खुद को जिम्मेदार माना. 


सिम्मी ग्रेवाल के शो में संजय दत्त ने ड्रग्स की तरफ जाने पर कहा, "बोर्डिंग स्कूल में बच्चे को खुली छूट मिल जाती है और जब वह वापस आता है, तो वह अपने माता-पिता की बात नहीं सुनना चाहता."

9 साल की उम्र में संजय दत्त ने धूम्रपान करना शुरू किया, तो सुनील दत्त ने अपने बेटे को बोर्डिंग स्कूल में भेज दिया, जिसे बाद में उन्होंने अपनी कई परेशानियों का कारण माना.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

80 से 90 के दशक में पोस्टर चाइल्ड थे, जिनका एक के बाद एक गलत फैसला सुर्खियों में था. इनमें ड्रग की लत भी थी. 

सलमान खान ने बीवी हो तो ऐसी से सपोर्टिंग रोल में एक्टिंग डेब्यू किया था. 

खबरों की मानें तो कॉलेज के दिनों में संजय दत्त ने ड्रग्स लेना शुरू कर दिया था. वहीं 1981 में मां नरगिस के बाद यह मामला इतना बढ़ गया कि उनकी लाइफ आउट ऑफ कंट्रोल हो गई.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

और देखें

माधुरी हैं बॉलीवुड की दूसरी मधुबाला

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

बेहद खूबसूरत हैं साउथ एक्टर्स की बीवियां

4 शादियां, दो शौहर रहते हैं भारत में, फिर भी तन्हा जिंदगी

Click Here