सुहाना खान को BFF अनन्या पांडे, शनाया कपूर और नवेली नंदा ने यूं किया बर्थडे विश

    Images: Social Media

     Story By- Rosy Panwar

सुहाना खान आज यानी 22 मई को अपना 24वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. 

इस मौके पर उन्हें उनके खास दोस्त शनाया कपूर, नव्या नवेली नंदा और अनन्या पांडे ने विश किया है. 


इंस्टाग्राम पर आईपीएल मैच के दौरान ली गई फोटो के साथ अनन्या पांडे ने विश किया है. 

एक्ट्रेस ने लिखा, हैप्पी बर्थडे मेरी बेस्ट गर्ल. आपके जैसा पूरी दुनिया में कोई नहीं है. आई लव यू सूजी. सुहाना खान यह तस्वीर हमें सबसे ज्यादा खुशी दे रही है जो हमें सबसे ज्यादा पसंद है.''

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

शनाया कपूर ने आईपीएल की चीयर करते हुए एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, हैप्पी बर्थडे सिस्टर. लव यू लॉन्ग टाइम. 

सलमान खान ने बीवी हो तो ऐसी से सपोर्टिंग रोल में एक्टिंग डेब्यू किया था. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

नव्या नवेली नंदा ने सुहाना खान की फोटो शेयर करते हुए लिखा, हैप्पी बर्थडे सुहाना. 

सलमान खान ने बीवी हो तो ऐसी से सपोर्टिंग रोल में एक्टिंग डेब्यू किया था. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

सुहाना खान ने एक्टिंग डेब्यू नेटफ्लिक्स मूवी द आर्चीज से कर लिया है. जबकि उनके अपकमिंग प्रॉजेक्ट्स पर फैंस को इंतजार है. 

सलमान खान ने बीवी हो तो ऐसी से सपोर्टिंग रोल में एक्टिंग डेब्यू किया था. 

और देखें

माधुरी हैं बॉलीवुड की दूसरी मधुबाला

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

बेहद खूबसूरत हैं साउथ एक्टर्स की बीवियां

4 शादियां, दो शौहर रहते हैं भारत में, फिर भी तन्हा जिंदगी

Click Here