S.S. Rajamouli की इन फिल्मों को इस जन्म में जरूर देखें

    Images: Social Media

     Story By- Shikha Yadav



एसएस राजामौली साउथ के टॉप डायरेक्टर में से एक हैं.




राजामौली ने कुछ बेहतरीन फिल्में बनाई हैं, जिन्हें लाइफ में एक बार जरूर देखना चाहिए.


छत्रपति 
8 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 24 करोड़ की कमाई की थी.


मगधीरा
 यह फिल्म 4000 साल पहले के समय पर आधारित है. इसमें पुनर्जन्म को दिखाया गया है.


ईगा
 राजामौली की इस फिल्म को तेलुगु स्पेशल इफेक्ट्स में दो राष्ट्रीय पुरस्कार मिले थे.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

बाहुबली 2
यह फिल्म भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है.

सलमान खान ने बीवी हो तो ऐसी से सपोर्टिंग रोल में एक्टिंग डेब्यू किया था. 




बाहुबली 1
 यह फिल्म बाहुबली 2 का प्रीक्वल है. इस फिल्म ने इतिहास रचा था.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

आरआरआर
इस फिल्म को सबसे बड़ी भारतीय फिल्म रिलीज का दर्जा मिला है, जिसका रिकॉर्ड कल्कि भी नहीं तोड़ पाई है.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

और देखें

माधुरी हैं बॉलीवुड की दूसरी मधुबाला

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

बेहद खूबसूरत हैं साउथ एक्टर्स की बीवियां

4 शादियां, दो शौहर रहते हैं भारत में, फिर भी तन्हा जिंदगी

Click Here