Photo credit : Social media

Created by : Al kashaf

श्रीदेवी के बचपन की तस्वीरें, पांचवी देख कहेंगे-खूबसूरती में बेटियां भी रह गईं मां से पीछे

श्रीदेवी को हिंदी सिनेमा की पहली फीमेल सुपरस्टार कहा जाता है.

वह हिंदी सिनेमा ही नहीं साउथ की भी फेमस एक्ट्रेस रह चुकी हैं.

उनका जन्म 1963 को मद्रास में हुआ और उनके माता पिता राजेस्वरी यंगर और अय्यपन यंगर हैं.

श्रीदेवी ने अपने करियर की शुरुआत 1967 की तमिल फिल्म कंधन करुणई से की.

साउथ इंडियन सिनेमा में नाम बनाने के बाद श्रीदेवी ने 1979 में सोल्वा सावन से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया.

हिंदी सिनेमा में साल 1983 की फिल्म हिम्मतवाला से श्रीदेवी को पॉपुलैरिटी मिली थी.

बोनी कपूर और श्रीदेवी की दो बेटी जाह्नवी और खुशी कपूर हैं, जो बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं.

और देखें

अमिताभ बच्चन के बचपन की 10 तस्वीरें

माधुरी दीक्षित के बचपन की तस्वीरें, चौथी देख कहेंगे

 धरती पर स्वर्ग की अप्सरा

अमाल मलिक ने जिस फैमिली से तोड़ा रिश्ता!

Click Here