Photo credit : Instagram

Created by : Al kashaf

अमाल मलिक ने जिस फैमिली से तोड़ा रिश्ता! जानें उसमें हैं कौन-कौन

म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक बॉलीवुड में अपने आशिक सरेंडर हुआ और सूरज डूबा हैं जैसे गानों के लिए फेमस हैं.

अमाल मालिक ने हाल ही की पोस्ट में अपनी फैमिली से रिश्ता तोड़ने की बात बताई, जिसे कुछ देर बाद उन्होंने डिलीट कर दिया.

लेकिन अमाल मलिक की फैमिली में कौन कौन है. यह हम आपको बताने वाले हैं. 

अमाल मलिक के पिता म्यूजिक कंपोजर और सिंगर डब्बू मलिक हैं, और रिपोर्ट्स के अनुसार इनकी नेटवर्थ 43 करोड़ है.

अमाल मलिक की मां ज्योति मलिक हैं, जिन्होंने अपने बेटे की पोस्ट पर मीडिया को दखल देने के लिए मना किया और कहा "अमाल ने जो भी पोस्ट किया है वो उसकी चॉइस है". 

अमाल के भाई पॉपुलर सिंगर अरमान मलिक हैं, जिनके फेमस गानों में दिल में छुपा लूंगा, बोल दो न जरा हैं. उनकी रिपोर्ट्स के अनुसार इनकी नेटवर्थ 37.5 करोड़ हैं. 

अनु मलिक, जो बाजीगर और जुड़वा जैसी फेमस फिल्मों के म्यूजिक कंपोजर रहे हैं. वह अमाल मलिक के भतीजे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, नेटवर्थ 1.39 करोड़ है.

अबू मलिक अमाल के पिता डब्बो मलिक के भाई हैं जो अबू मलिक बिग्ग बॉस 13 के कंटेस्टेंट भी रह चुके हैं.

अनु मलिक के बेटे आदर मलिक और बेटी अनमोल और अदा मलिक, अमाल मलिक के कजिन्स हैं.

और देखें

अक्षय-वरुण ने IPL 2025 को देख समेटा बोरिया बिस्तरा

अमिताभ बच्चन के बचपन की 10 तस्वीरें, 5वीं फोटो में देखें मां

कौन हैं दिशा सालियान? सुशांत सिंह राजपूत की मौत

ऐश्वर्या राय की 10 सबसे सुंदर तस्वीरें, नौवीं देख फैंस बोले

Video credit : Instagram

Click Here